Header Ads

सबसे तेज खबर

पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की गई सघन चैकिंग

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 27-09-2020 को पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अधिक आवागमन वाले राधा रोड तिराहा, शौकत अली रोड आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन चैकिंग की गयी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों पर जुर्माना किया गया। बिना हेलमेट व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों से भी जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही लोगों को यातायात नियमों एवं मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु बताया गया।

No comments

Powered by Blogger.