बिलासपुर में तेंदुए का ख़ौफ़नाक आतंक, ग्रामीण दहशत में, किसान के घर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ
फ़राज़ कलीम खान
बिलासपुर। डांडिया जंगल से तेंदुए आने से ख़ौफ़ के साय में रात गुज़ार रहे है ग्रामीण किसान। तेंदुए के आतंक से खेतो पर भी नही जा रहे है किसान। तेंदुए ने कई गांव में जानवरों ओर कुत्तो को अपना शिकार बना कर ज़िंदा ही खा लिया जिससे गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण रात भर जाग कर अपने पशुओं और अपनी सुरक्षा खुद ही कर रहे है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद तेंदुआ
तेंदुए का आतंक रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र के बेग़म्बरपुर गांव में देखने मिला है जहाँ तेंदुआ एक किसान के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमे तेंदुए ने एक बच्चे पर भी हमला किया है, जिससे ग्रामीण बहुत ही डरे हुए है यहाँ तक कि किसान अपने खेतो में भी नही जा पा रहे है।
बताया जा रहा है कि यह तेंदुए बिलासपुर डांडिया आरक्षित वन से निकल कर गांव की तरफ आ रहे है एक तेंदुआ रामपुर शहर तक पहुच गया है जिससे राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के घर के आस पास भी देखा गया है जिसकी वीडियो और फ़ोटो खिंच कर लोगो ने वायरल की है।
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे जाल लगा दिए है पर अभी तक कोई सफलता वन विभाग को नही मिली है।
No comments