Header Ads

सबसे तेज खबर

अधिकारियों ने किया खनन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, सार्वजनिक चकमार्ग पर मिले अवैध खनन के प्रमाण, मुकदमा दर्ज

वरुण जैन

स्वार। अधिकारियों ने खनन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सार्वजनिक चकमार्ग पर अवैध खनन के प्रमाण मिले जिसपर अधिकारियों ने सज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये। मामले में हल्का लेखपाल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
गौरतलब हो कि अधिकारियों के सख्त रवैये के बावजूद भी क्षेत्र में कोसी नदी क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा नहीं रुक पा रहा है। खनन धंधेबाज इस कदर हावी हैं कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दोबारा खनन करने में लग जाते हैं। ताज़ा मामला रविवार को सामने आया।  उपजिलाधिकारी यमुनाधर चौहान व खनन अधिकारी मय राजस्व टीम खनन प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण पर थे। इस दौरान टीम ने कोसी नदी क्षेत्र में चकमार्ग पर अवैध खनन के प्रमाण मिले। अधिकारियों ने मामले को सज्ञान लेते हुए चकमार्ग पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश पर हल्का लेखपाल निरंकार यादव ने घोसीपुरा पट्टी कलां निवासी आलेहसन के खिलाफ चकमार्ग पर अवैध खनन कर मार्ग को ध्वस्त कर आवागमन बाधित करने व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी खनन अधिकारी द्वारा वाद दर्ज कराया जा चुका है।

No comments

Powered by Blogger.