Header Ads

सबसे तेज खबर

रेडिको खेतान फैक्ट्री के सेनिटाइज़र प्लांट में लगी आग, दमकल की मदद से बुझाई, बड़ा हादसा टला, नुकसान का किया जा रहा आकलन

गौरव जैन

रामपुर। हाईवे स्थित रामपुर डिस्लरी शराब फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से फेक्ट्री में अफरातफरी मच गई संयोग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में पनवड़िया के पास रेडिको खेतान के नाम से शराब फैक्ट्री है। कोरोना काल में फैक्ट्री प्रबंधन ने यहां सैनिटाइजर बनाने का भी लाइसेंस ले लिया था। इसके लिए फैक्ट्री परिसर में अलग से यूनिट लगाई गई है जहां सैनिटाइजर बनाने और पैकेजिंग का काम किया जाता है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे इसकी पैकेजिंग यूनिट में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग बाहर की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. मतलूब हुसैन ने बताया कि सैनिटाइजर पैकिंग के गोदाम में आग लगी थी संयोग से गोदाम में गत्ता कार्टून में खाली बोतलें थी। अगर सैनिटाइजर भरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था फ‍िर आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री के महाप्रबंधक प्रशासन इंद्रपाल सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद समय रहते इस पर काबू पा लिया गया जिससे आग ज्यादा नहीं फैल सकी हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आग से कंपनी का जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है। आग किन वजहों से और किन हालात में लगी इसकी जानकारी कराई जा रही है। यदि समय रहते दमकल की गाडि़यां मौके पर न पहुंची होती तो नुकसान और ज्‍यादा हो सकता था।

No comments

Powered by Blogger.