चैकिंग के दौरान मिली बडी कामयाबी, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
गौरव जैन
मिलक। दिनांक 04-09-2020 को थाना मिलक पुलिस द्वारा धर्मपुरा मोड पर चैकिंग के दौरान आयशर केन्टर नम्बर यूपी 19 टी 4210 को चैक किया तो केन्टर में लदे वाशिंग पाउडर होम लाईट के नीचे अवैध रूप से छुपाई गयीं 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद अंग्रेजी शराब में से 75 पेटी मैकडावल, 40 पेटी ब्लैक सिलेक्ट विस्की तथा 15 पेटी इम्पीरियल ब्लू की बरामद हुई। चैकिंग के दौरान आयशर केन्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा आयशर केन्टर को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक, व0उ0नि0 बृजेश कुमार थाना मिलक, विरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक आबकारी मय टीम के साथ शामिल रहें।
No comments