आज का भारत बंद भाजपा को सपने में भी डरायेगा : हाजी नाजिश खान
फ़राज़ कलीम खान
रामपुर। कांग्रेस पार्टी के द्वारा बुलाए गये भारतबंद मे कांग्रेस के नेता हाजी नाजिश खान धरने पर बैठे । धरने पर बैठने के दौरान हाजी नाजिश खान ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को नर्क की भट्टी मे झोकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा था सबका साथ सबका विकास जो अब भाजपा का साथ अंबानी अडानी का विकास हो चुका है । भाजपा ने देश के अधिकतर सरकारी संस्थान बेच दिये है और अब वह किसान की संपदाओ का निजीकरण करके अंबानी और अडानी को देना चाहती है जो कांग्रेस व कांग्रेसी कभी नही होने देंगे। जब तक हमारे शरीर मे खून का आखिरी कतरा रहेगा तब तक हम किसान की संपदा का निजीकरण नही होने देंगें। इस मौके पर हाजी नाजिश खान के साथ मुतीउर्रहमान बब्लू,आसिम मियाँ, मामून शाह, अदनान खान, आमिर खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहें ।
No comments