Header Ads

सबसे तेज खबर

बिजली चेकिंग करने के लिए गए कर्मचारियों से लोगों ने की मारपीट

फ़राज़ कलीम खाँ


रामपुर। बिजली चेकिंग करने के लिए गए कर्मचारियों से लोगों ने मारपीट कर दी। दो कर्मचारियों से मोबाइल फोन भी छीन लिए। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने पहुंचकर कर्मचारियों को मुक्त कराया। मामले की थाना कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है। साथ ही विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र की आपूर्ति बंद कर दी।
मामला शाहबाद गेट बिजलीघर क्षेत्र का बरेली गेट प्रथम फीडर 91 प्रतिशत लाइनलॉस में चल रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से इन फीडरों पर किसी भी कीमत पर 15 से 20 प्रतिशत तक लाइनलॉस लाना है। लिहाजा विभाग की ओर से ताबड़तोड़ छापा मारा जा रहा है। इसी के तहत करीब दो बजे शाहबाद गेट बिजलीघर की टीम मोहल्ला बारादरी महमूद खां पहुंच गई। इस बीच मोहल्ले के लोगों ने चेकिंग का विरोध किया। बिजली कर्मियों और मोहल्ले के लोगों में नोकझोंक हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मोहल्ले के लोगों ने संविदा कर्मी नदीम और टीजी टू दीपक कुमार को एक मकान में बंद कर दिया तथा उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो उसके बाद तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे बाद यहां मशक्कत से पुलिस कर्मियों ने दोनों कर्मियों को बचाया और वहां से निकाला। इसके बाद कर्मचारियों ने कई नामजद सहित 10-15 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, मोबाइल छीनने, गाली गलौच करने के आरोप में थाना कोतवाली  में तहरीर दे दी। कोतवाली इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी आई है। दोनों पक्षों को बुलाकर विस्तार से जानकारी ली जा रही है, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.