Header Ads

सबसे तेज खबर

वीर जी एलबम का प्रमोशन,प्रेस वार्ता कर कलाकारों ने दी जानकारी

फ़राज़ कलीम खाँ

रामपुर। ब्लू रिकॉर्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी पंजाबी सॉन्ग एल्बम वीर जी का प्रमोशन  केसर रेस्टोरेंट में किया गया। इस दौरान एल्बम के सभी कलाकार मौजूद रहे। इस एल्बम के मुख्य कलाकार ऋषभ रस्तोगी ने इस पंजाबी सॉन्ग एल्बम की काफी सराहना की और उन्होंने साथ ही साथ अपनी टीम को भी इस एलबम के लिए बधाई दी यह एल्बम 10 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है।
रामपुर के उभरते हुए कलाकार और मॉडल ऋषभ रस्तोगी इससे पहले भी कई किरदार निभा चुके हैं अब इन्होंने एक पंजाबी सॉन्ग एल्बम वीर जी में अभिनय किया है। जिसका प्रमोशन आज एक होटल में किया गया और उसके बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस दौरान इस एलबम के सभी मुख्य कलाकार खुश नजर आ रहे थे इस एल्बम में ज्यादातर कलाकार रामपुर के हैं और रामपुर के अलग-अलग हिस्सों में इस एल्बम को शूट किया गया था। रामपुर की सभ्यता भी इसमें दर्शाई गई है। एल्बम के मुख्य कलाकार ऋषभ रस्तोगी ने बताया कि यह पंजाबी सॉन्ग एल्बम वीर जी के नाम से लांच होने जा रही है इसका आज प्रमोशन किया गया है। ऋषभ रस्तोगी ने बताया कि इस एल्बम से उन्हें काफी उम्मीदें हैं और वे चाहते हैं कि रामपुर की प्रतिभा को दुनिया पहचाने। इस दौरान एलबम मे मॉडल शाहरुख खान, लक्षिता ,रजव,  फैसल,  सत्यम रस्तोगी,  हर्षिता अवस्थी, आशीष चौहान , लक्खा सिंह एवं गुरविंदर सिंह ने इस एलबम में अपनी कलाकारी का जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

No comments

Powered by Blogger.