शिक्षक दिवस पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने शिक्षकों का किया सम्मान
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। शिक्षक दिवस पर आई. टी. आई मे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खान शिक्षकों कों सम्मानित किया, आई. टी. आई के शिक्षक राजीव कुमार सक्सेना व आई.टी. आई के शिक्षक सय्यद इमरान मियां और लिट्ल क्लॉवर स्कूल के प्रधानाचार्या चितरंजन श्रीवास्तव को सम्मान से नवाज़ा।
मामून शाह ने सेंटमैरिज़ कि प्रधानाचार्य को भी शिक्षक दिवस कि बधाई दी। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खान ने कहा कि गुरु चाहे किसी भी धर्म , जाति , पंथ , समाज , पार्टी , विचारधारा का हो, गुरु हमेशा गुरु ही रहेगा । हमेशा गुरुओं का सम्मान करना चाहिए क्योंकि गुरु हमेशा सिखाता है उसके बदले में कुछ लेता नहीं है । शिष्य के रूप में वो आपको तय करना है कि गुरु द्वारा दी गई शिक्षा आपको कितनी लेनी है ।
मामून शाह खान ने कहा कि गुरु – शिष्य का रिश्ता सबसे बड़ा होता है , कहते है गुरु भगवान के बराबर होता है , इसलिए एक शिक्षक का हर हाल में सम्मान जरूरी है। शिक्षक कभी आपको गलत शिक्षा नहीं देगा। शिक्षकों का सम्मान जरूरी है, इस मौके पर युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन, दिव्यांश सिंघल, एजाज हुसैन खान, रेहमान अली, आदि मौजूद रहे।
No comments