Header Ads

सबसे तेज खबर

जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिसर में किया गया प्याऊ का उद्घाटन

गौरव जैन


रामपुर। रामपुर नागरिक समाज द्वारा रामपुर के शहरी क्षेत्र में पेयजल की सुविधा के लिए 100 ठंडे पानी के प्याऊ की श्रंखला  के अंतर्गत जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा नगर पालिका रामपुर के परिसर में 79 में प्याऊ का उद्घाटन किया गया।
      यह प्याऊ स्वर्गीय जुगल किशोर शीला देवी जैन की स्मृति में उनके सुपुत्र दिनेश जैन सेठी प्रबंधक जैन इंटर कॉलेज के सहयोग से रानास  द्वारा स्थापित किया गया है।
      जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में सामाजिक संस्थाओं एवं समर्थ व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार की जनउपयोगी सेवाओं में किए जा रहे कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया ।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर रमा जैन द्वारा पानी के महत्व पर बोलते हुए दिनेश कुमार जैन की लॉकडाउन के मध्य की गई सामाजिक सेवाओं पर प्रकाश डाला तथा एक प्याऊ अपनी ओर से भी बनवाने का वचन कार्यक्रम के मध्य में मंच से दिया।
     कार्यक्रम का संचालन हरीश डूडेजा प्रधानाचार्य जैन इंटर कॉलेज एवं अध्यापक सचिन सिंह द्वारा किया गया।
   रानास के अध्यक्ष सतीश भाटिया जी ने भी अपने विचार संस्था के कार्यकलापों के विषय में श्रोताओं के समक्ष रखें।
    कार्यक्रम में वीके जैन टांडा गैस एजेंसी, दिनेश जैन सेठी, दिनेश जैन खंडेलवाल, विशाल जैन, धर्मेंद्र जैन, रमेश जैन, डॉ प्रदीप कुमार जैन इत्यादि के साथ-साथ नगर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का भली-भांति ध्यान रखा गया।

No comments

Powered by Blogger.