Header Ads

सबसे तेज खबर

सूबे की योगी सरकार हाथरस बलात्कार वाले मामले में किसे बचाने का प्रयास कर रही : हाजी नाजिश खान

फ़राज़ कलीम खान


रामपुर। हाथरस की घटना के विरोध में कांग्रेस ने कई राज्यों में जोरदार प्रदर्शन किया है, विशेषकर यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ता कई जगहों पर और बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं । अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष व रामपुर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हाजी नाजिश खान के नेतृत्व में गांधी समाधि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में मंगलवार शाम को कैंडल लाइट मार्च निकाला।

समूचे उत्तर प्रदेश मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी, कौशांबी, हाथरस, बांदा, गोरखपुर, मेरठ, चंदौली, अमेठी सहित प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन किया है, इसके अलावा दिल्ली में भी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है । हाजी नाजिश खान का कहना है कि जिस आवाज को दबाने के लिए योगी सरकार इतनी बेताब है, वो आवाज दिन प्रतिदिन और भी ऊंची होती जा रही है, हाजी नाजिश खान के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ‘हाथरस की बेटी को न्याय दो’ के नारे भी लगाए । उन्होंने बताया कि हाथरस में 14 सितंबर को दलित परिवार की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, दरिंदों ने उसकी जीभ काट दी थी, उसके गले की हड्डी टूट गई थी क्योंकि बलात्कारियों ने चुन्नी से उसका गला घोटने की कोशिश की थी और उसकी पीठ में भी गहरी चोटें आई थीं, इस लड़की की मौत के बाद देश भर में गुस्सा है, कोरोना संक्रमण के ख़तरे के बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और योगी सरकार के निकम्मेपन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं । हाजी नाजिश खान समेत यूपी कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इसके लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, इसमें उत्तर प्रदेश सरकार का बयान बेहद निंदनीय है हाजी नाजिश खान ने उत्तर प्रदेश सरकार के बयान की काॅपी पढ़कर सुनायी । उसमें उन्होंने पढा कि मृतक लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में नहीं हुई है, बुरी तरह से पिटाई के बाद लकवाग्रस्त हो चुकी पीड़िता के शरीर पर आई गंभीर चोटों का भी जिक्र सरकारी मेडिकल रिपोर्ट में नहीं किया गया है।
पुलिस की ओर से ही उपलब्ध करायी गयी मेडिकल रिपोर्ट में और खुद आईजी जोन के बयान में बलात्कार को सिरे से नकार दिया गया है, आईजी जोन ने कहा है कि मृतका के साथ मारपीट हुई थी और पहले उन्ही धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था, उनका कहना है कि बाद में मृतका ने छेड़खानी की बात कही तो धाराएं बढ़ायी गयीं, आईजी के मुताबिक़, घटना के कई दिनों के बाद मृतका ने चार लोगों द्वारा बलात्कार करने की बात कही जिसके बाद इन धाराओं को लगाया गया, रेप पीड़िता की मौत से पहले और बाद में उसके परिवार वाले और इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गंभीर चोटों व बुरी तरह से पिटाई की बात कही, परिजनों का कहना है कि जीभ काट दी गयी और रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी गयी । हाजी खान ने कहा कि यूपी पुलिस अब भी इन सबसे इंकार कर रही है पुलिस ने मृतका के साथ हुई हैवानियत तक को नकार दिया है, पुलिस की ओर से ही उपलब्ध करायी गयी मेडिकल रिपोर्ट में और खुद आईजी जोन के बयान में बलात्कार को सिरे से नकार दिया गया है, आईजी जोन ने कहा है कि मृतका के साथ मारपीट हुई थी और पहले उन्ही धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था, उनका कहना है कि बाद में मृतका ने छेड़खानी की बात कही तो धाराएं बढ़ायी गयीं, आईजी के मुताबिक़, घटना के कई दिनों के बाद मृतका ने चार लोगों द्वारा बलात्कार करने की बात कही जिसके बाद इन धाराओं को लगाया गया, रेप पीड़िता की मौत से पहले और बाद में उसके परिवार वाले और इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गंभीर चोटों व बुरी तरह से पिटाई की बात कही, परिजनों का कहना है कि जीभ काट दी गयी और रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी गयी, हालांकि यूपी पुलिस अब भी इन सबसे इंकार कर रही है, यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है । आखिर में हाजी नाजिश खान ने कहा कि मैं दुखी हूं - मैं निराश हूँ - मैं आक्रोशित हूँ !
आखिर कब तक ये दरिंदगी जारी रहेगी और हम यूं ही खामोश रहेंगे हम ?

No comments

Powered by Blogger.