संस्था समर्पण एक प्रयास द्वारा आरटीओ कार्यालय के निकट लगाया गया शीतल जल का प्याऊ
गौरव जैन
रामपुर - दिनांक 29-09-2020 को रामपुर शाहबाद मार्ग स्थित आरटीओ कार्यालय के निकट संस्था समर्पण एक प्रयास द्वारा शीतल जल का प्याऊ लगवाया गया जिसका उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट राम जी वर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया।
रामपुर शाहबाद मार्ग पर पैदल लोगों , साइकिल सवारों , मोटरसाइकिल सवारों व अन्य वाहनों का आना जाना लगा रहता है तथा अजितपुर में एआरटीओ कार्यालय के साथ - साथ इंडस्ट्रियल एरिया भी स्थित है जहाँ पर ग्रामीणों तथा लेबर का आना जाना लगा रहता है । लेकिन गर्मियों में पीने के ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नही थी जिसको देखते हुए समाजसेवी एवम रानास के अध्यक्ष सतीश भाटिया (जिनको प्याऊ किंग के नाम से भी जाना जाता है) ने महसूस किया कि रामपुर शाहबाद मार्ग पर एक ठंडे पानी का प्याऊ जरूर होना चाहिये जिससे लोग गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके । इसके लिए कुछ समय पहले सतीश भाटिया ने संस्था समर्पण एक प्रयास के अध्यक्ष समाजसेवी सुमित अग्रवाल से सम्पर्क किया और उनको इस समस्या से अवगत कराया। समाजसेवी सुमित अग्रवाल ने इस समस्या को महसूस करते हुए तुरन्त अपने द्वारा ठंडे पीने के पानी का प्याऊ आरटीओ कार्यालय पर लगवाने का निर्णय लिया । दिनाक 29-09-2020 को प्याऊ का निर्माण पूरा हुआ तथा सिटी मजिस्ट्रेट राम जी वर्मा के कर कमलों द्वारा प्याऊ का उद्घाटन कर सुमित अग्रवाल एवं सतीश भाटिया द्वारा प्याऊ को जनता को समर्पित कर दिया गया । कार्यक्रम के अंत में सुमित अग्रवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट राम जी वर्मा को मोमेंटो देकर उनका स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चंदन रस्तोगी ,विवेक अग्रवाल, मनीष खुराना , एडवोकेट आलोक अग्रवाल , चित्रांशु जैन , राजेश कनोजिया , रिषभ जैन, राजू सैनी, डॉ मिर्ज़ा कासिम बेग , अब्दुल सत्तार, अनीस अहमद जगत पाल यादव आदि मौजूद रहे ।
No comments