उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने दिया अपने शुभचिंतकों को सन्देश
गौरव जैन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने दिया अपने शुभचिंतकों को सन्देश देते हुए कहा कि प्रारम्भिक लक्षण महसूस होने पर मैंने कोविड जाँच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। तमाम सावधानियों और बचाव के बावजूद दुर्भाग्य से कोरोना की चपेट में आ गया। 12 जुलाई 2010 को मेरे ऊपर हुए आरडीएक्स हमले के बाद मुझे कई गंभीर सर्जरियों से गुजरना पड़ा था इसलिए चिकित्सकों ने विशेष निगरानी एवं उपचार की आवश्यकता बताई है। लक्षण महसूस होते ही खुद को होम आइसोलेट कर लिया और सभी आवश्यक स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूँ। किन्तु अब चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार आगे के उपचार के लिए पी.जी. आई लखनऊ अस्पताल में भर्ती हो गया हूँ।
कल कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर हाल चाल लिया। इस कठिन समय में एक अभिभावक के रूप में मुख्यमंत्री जी का यह स्नेह, आशीर्वाद और सम्बल पाकर अभिभूत हूँ।
इस दौरान मंत्रीपरिषद् के वरिष्ठ मंत्रियों एवं सहयोगियों, तमाम शुभचिन्तकों और क्षेत्र की जनता द्वारा स्वास्थ्यलाभ के शुभकामना सन्देश प्राप्त हुए हैं। मैं आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ, भावुक हूँ। आप सभी के प्रति ह्रदय से कृतज्ञ हूँ, आपका साथ ही मेरी ताकत है और इसी मनोबल से मैं कोरोना को मात देकर पुनः आप सब की सेवा में उपस्थित रहूँगा।
अगले कुछ दिनों तक आपसे फोन के माध्यम से संपर्क नहीं हो पायेगा, स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचना आपको अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से देने का प्रयत्न करूँगा। अंत में आप सबसे यही निवेदन करना चाहता हूँ कि इस महामारी के दौर में अपना और अपने परिवारवालों का ख्याल रखें, समस्त आवश्यक सावधानियों का अनुपालन करते रहें।
No comments