पेट्रोल पम्प एसोसिएशन रामपुर द्वारा पुलिस टीम को किया गया सम्मानित
गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 27-08-2020 को जनपद रामपुर के थाना केमरी क्षेत्र में हुई पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीमें गठित की गयी थीं। दिनांक 02-09-2020 को पुलिस टीमोें द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए, घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उक्त सराहनीय कार्य के लिए पेट्रोल पम्प एसोसिएशन रामपुर तथा आमजन द्वारा रामपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। इस सराहनीय कार्य के लिए आज दिनांक 04-09-2020 को पेट्रोल पम्प एसोसिएशन रामपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक तथा एसओजी, सर्विलांस व थाना केमरी की संयुक्त पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।
No comments