Header Ads

सबसे तेज खबर

स्वार-टांडा उपचुनाव में हमजा मियां कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने नूर महल पहुंचकर किया ऐलान



गौरव जैन

रामपुर। स्वार-टांडा उपचुनाव में नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व यूपी के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने रविवार को रामपुर आकर यह घोषणा की। 
नूर महल में आयोजित सेक्टर प्रभारियों की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कहा कि रामपुर में कांग्रेस की एकजुटता से प्रियंका गांधी बहुत खुश हैं। इसीलिए उन्होंने सबसे स्वार-टांडा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने को कहा है। वह स्वयं एक माह रामपुर में रहेंगे और पूरी ताकत से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जिंदाबाद के नारों के बीच नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को फूल मालाएं पहनाकर स्वार-टांडा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की।         नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां 

धीरज गुर्जर ने कहा कि यह उपचुनाव आम चुनाव का ट्रेलर होगा। स्वार-टांडा से ही राज्य में कांग्रेस की वापसी शुरू होगी। रामपुर कांग्रेस का गढ रहा है। अब इस किले को फिर फतह करना है। मिक्की मियां, बेगम नूरबानो और नवेद मियां की तरह की हमजा मियां भी जनता की मजबूत आवाज बनेंगे। 
इस मौके पर पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, पूर्व विधायक यूसुफ अली, प्रदेश महासचिव ब्रह्मस्वरूप सागर, प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी चौधरी असलम मियां, बेगम शाहबानो, मुतीउर्हमान खां बब्लू, अरशद गुड्डू, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्रदेव गुप्ता, शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नोमान खां, पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनीता अग्रवाल, स्वार बार संघ के पूर्व अध्यक्ष ताहिर हसन खां, हाजी सरफराज, शाह आलम खां, अफसर खां, सद् दन मियां, राजा खां, ताज खां, महेश मौर्य, सरदार जसविंदर सिंह, मोनिस खां, अजहर खां, सिराज प्रधान, कलुआ, अहसान खां, जमशेद, आसिफ मियां, सुहेल मियां आदि थे।
    नूर महल में नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा          मियां को प्रत्याशी घोषित करते कांग्रेस के राष्ट्रीय            सचिव व यूपी के सह प्रभारी धीरज गुर्जर 


भाजपा शासन में भय, भूख, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार : धीरज गुर्जर

रामपुर। नूरमहल में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में भय, भूख, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ही है। उन्होंने कहा कि कहा प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हर मोर्च पर सरकार विफल साबित हो रही है। प्रदेश की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। आए दिन हत्या, बलात्कार और डकैती की वारदातों से प्रदेश की जनता दहशत में है। अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है सरकार। देश बहुत ही नाजुक दौर से गुज़र रहा है। भाजपा खाली भाषण बाजी करती है। विकास के नाम पर लोगो को गुमराह किया जा रहा है। कांग्रेस का मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नही है। कांग्रेस का मकसद देश की एकता है। कांग्रेस के लिए विकास ही प्राथमिकता है।

नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां का प्रोफाइल 

19 मार्च 1990 को जन्मे नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां के पिता नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां पांच बार विधायक रहे हैं। उनके दादा नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां पांच बार सांसद रहे और दादी बेगम नूरबानो को दो बार सांसद चुना गया है। हमजा मियां ने  इंग्लैंड में उच्च शिक्षा हासिल की है। बीए आनर्स के बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि शुरू से ही हमजा मियां को राजनीति में रुचि रही है। वह विदेश में अपनी शिक्षा के दौरान भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.