Header Ads

सबसे तेज खबर

हुसैन वेलफेयर सोसायटी नें पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गौरव जैन

रामपुर। कोरोना काल लाॅकडाउन अवधि में निष्पक्षता, लगन एवं ईमानदारी से अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारों ने अपना कार्य निभाया जिसको लेकर हुसैन वेलफेयर सोसायटी नें शनिवार को समस्त समाचार पत्र एवं चेनल के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान सोसायटी के प्रबंधक इमरान हुसैन नें जानकारी देते हुए बताया कि विश्वभर में फैली आपदा कोरोना वायरस (कोविड-19) के कहर से एक ओर इंसान अपनी चिंता करते हुए अपने घरों से नहीं निकल रहे थे वही दूसरी ओर कोरोना काल में पत्रकार, डाॅक्टर, पुलिस बल तथा प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान पर खेलकर देशहित में अपना कर्तव्य निभाते रहे जिसमें पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही है। इसलिए हमारी संस्था ने जिले के समस्त पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वितरित किए हैं। हमारी सोसायटी इन सभी योद्धाओं को सलाम करती है। हमारी सोसायटी नें जिलेभर के सभी पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए हैं। इस मौके पर पत्रकार विनोद गंगवार, सुरेश गुप्ता, चंकी पाण्डेय, चन्द्रपाल मोर्या, रोहिताश मोर्या, संजीव श्रीवास्तव, पंकज मोर्या,कृपाल सिंह दिवाकर, इकरार हुसैन, हसीव खां, आसिफ खान, आसिम खान, हाजी सईदुल रहमान, युनुस अंसारी, आदि शामिल रहे। इसी क्रम में रामपुर कार्यालय पर भी शहर के पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जीशान मुराद खां, शुऐब सिद्दीकी, गौरव जैन, मो.आसिफ, व्रजेश शर्मा, हामिद रज़ा खां आदि शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.