Header Ads

सबसे तेज खबर

वाया दिल्ली रेस्टोरेंट अब हुआ मेजवान होटल

गौरव जैन

रामपुर। शौकत अली रोड एक्सिस बैंक के निकट वाया दिल्ली रेस्टोरेंट का नाम अब बदल कर मेजवान होटल कर दिया गया है जो कि करीमस होटल्स की रामपुर में दूसरी यूनिट है। मेज़बान होटल के मालिक बाबू अली ने बताया कि हमारा टूर एंड ट्रेवल्स का काम काफी लंबे समय से चला आ रहे है अब हम कुछ समय से होटल इंडस्ट्री में अपना कदम आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने बताया कि हमने अपना पहला होटल करीमस जोकि इंटरनेशनल लेवल का होटल है जौहर अली मार्ग जिला पंचायत के सामने खोला है और मेजवान होटल हमने करीमस की तर्ज़ पर उसी स्वाद और क्वालिटी के साथ शुरू किया है। बाबू अली ने रामपुर की जनता से करीमस और मेजवान होटल में आकर भोजन के स्वाद लेने की अपील करते हुए है कहा कि रामपुर की जनता को ऐसा होटल पहली बार मिलेगा जहाँ मुनासिब दाम में खाने में क्वालिटी, स्वाद के साथ एक अच्छा माहौल है जहाँ लोग अपने परिवार के साथ भोजन करना पसंद करेंगे और बार बार आएंगे।

No comments

Powered by Blogger.