एंटीरोमियों टीम द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को दी गयी जानकारियाॅ
गौरव जैन
रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के आदशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में कंचन टोलिया प्रभारी एंटीरोमियों मय टीम द्वारा जनपद रामपुर के नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैण्ड, सिविल लाइन, आवास विकास, ज्वालानगर इत्यादि स्थानों पर बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं उनके अधिकार तथा कानून के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त बालिकाओं, महिलाओं को वूमेन पावर लाइन-1090, डायल-112, हेल्प डेस्क घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर-181, बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में भी जागरूक किया गया।
No comments