टैक्स एडवोकेट बार एसोसिएशन रामपुर के तत्वधान में साधारण सभा का किया गया आयोजन
गौरव जैन
रामपुर। टैक्स एडवोकेट बार एसोसिएशन रामपुर के तत्वधान में साधारण सभा का आयोजन बार के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल के कार्यालय पर किया गया। जिसमें सभा के 4 नए सदस्यों को सदस्यता पद की शपथ दिलाई गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
सभा में सर्वसम्मति से जीएसटी व उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग के द्वारा जारी परिपत्र संख्या 516 दिनांक 18 सितंबर 2020 के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें।
जिसमें अधिवक्ता अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा ऑनलाइन अपील कैसे की जानी है के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया तथा कोरोना महामारी के चलते अधिवक्ताओं को अपने व्यापारी के वाद हित में कैसे अधिकरण में अपनी अपील प्रस्तुत करनी है और कैसे उसका ऑनलाइन बहस करनी है के संबंध में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मोहम्मद आमिर द्वारा भी सोशल साइट पर अपनी टैक्स एडवोकेट बार एसोसिएशन की लिंक को बनाने के संबंध में भी अपनी राय व्यक्त की गई ।
अधिवक्ताओं द्वारा ऑनलाइन अपील का प्रस्तुतीकरण तथा वादों का प्रस्तुतीकरण करने में आने वाली समस्याओं के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
जिस के संबंध में एक ज्ञापन पत्र बनाकर कमर्शियल टैक्स या वाणिज्य कर अधिकारी के संज्ञान में लाने हेतु परिपत्र बनाकर कमिश्नर को प्रेषित किया गया। जिसमें ऑनलाइन अपील में प्रमुखता किसी विषय वस्तु के संबंध में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट दाखिल करने में वह स्कैन करने में आने वाली त्रुटि व कमियों के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इसके निराकरण के लिए कमिश्नर से प्रार्थना की गई। साथ ही साथ टैक्स एडवोकेट बार एसोसिएशन रामपुर के सभी सदस्यों द्वारा आने वाले नए सदस्यों , जीएसटी से संबंधित नए प्रावधानों तथा आयकर से संबंधित टीसीएस - जोकि मार्च 2021 तक 0.075 प्रतिशत की दर से व्यापारी द्वारा अपनी बिक्री पर सामने के व्यापारी से इकट्ठा करके सरकार के खाते में जमा करना है के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। नई व्यवस्था टीसीएस में भी आने वाली कमियों के संबंध में तथा प्रैक्टिकल परेशानियों के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सभा मे राजेश गंगवार, आलोक कुमार अग्रवाल, विशाल पांडे, करण दीप सिंह, गौरव अग्रवाल, एहसान खान, याकूब अली, तरुण कुमार, शिखर अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।
No comments