Header Ads

सबसे तेज खबर

सहकार भारती के माध्यम से लगेंगे नए उद्योग

गौरव जैन

रामपुर। सहकार भारती के विभाग संयोजक संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में प्रदेश संगठन मंत्री राजदत्त पांडे द्वारा मार्गदर्शन किया गया कि आम जनता व व्यापारियों को सहकार भारती के माध्यम से लोगों को समूह बनाकर उनको एक जगह जोड़कर छोटे व बड़े उद्योगों को चलाना सिखाया जाता है सहकार भारती का यही स्वरूप सहकारिता कहलाता है। विभाग सयोजक संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि कोरोना कॉल की वजह से छोटा व्यापारी अपना व्यापार खत्म कर चुका है सहकार भारती के माध्यम से रामपुर के व्यापारी वर्ग को उधोग करने की नई दिशा मिलेगी और रामपुर से खत्म उधोगों को दोवारा शुरू किया जा सकेगा तथा नए उधोग भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा को जिला संगठन प्रमुख, अमन गर्ग को महामंत्री, राजवीर सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

No comments

Powered by Blogger.