Header Ads

सबसे तेज खबर

बास्केटबॉल मैच में बॉयज एंड गर्ल्स टीम बिखेर रही अपना जलवा


गौरव जैन

रामपुर। जनपद में हो रही स्टेट लेवल जूनियर बास्केटबॉल चेम्पियनशिप 2022 में बालक व बालिका वर्ग में 6 मेंच सम्पन्न हुए। जिसमें बालिका वर्ग में मेरठ की टीम ने अलीगढ़ को 49--24के अंतर से हराकर जीत हासिल की आगरा ने मुरादाबाद को 43--20 के अंतर से ओर गाज़ियाबाद की टीम ने रामपुर को 41--14 के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की।तथा बालक वर्ग में बनारस ने मुरादाबाद को 40--8के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की तथा बरेली ने रामपुर को 35-05 और बागपत की टीम ने प्रतापगढ की टीम को 51--16के अंतर से पराजित कर विजय प्राप्त की। मैच के दौरान द्रोणाचार्य पुरुस्कार प्राप्त अमरजीत सिंह, आर एस बेदी ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और खिलाड़ियों को बास्केटबॉल खेल के टिप्स दिए। रामपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष मनीष खुराना व लायन्स क्लब रामपुर विराट के अध्यक्ष विनोद कुमार एडवोकेट व सचिव शोभित गोयल ने उपस्थित रहकर सारे मैच सम्पन्न कराये।कल भी बालक व बालिका दोनों वर्ग के मैच दयावती मोदी अकादमी व सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय में होंगे।  इस मौके पर तुषार शर्मा, वीरेंद्र विक्रम, आर एस बेदी, वेद प्रकाश दुबे, गदाधर बारीकी,  सुमन तोमर, आदित्य वर्मा, राघवेंद्र यादव, सौरभ शर्मा, नितिन सक्सेना, फिरोज खान, दीपक पुठिया, नवीन अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, मुदित अग्रवाल, गौरव जैन, सुमित गोयल, विनीता त्यागी, श्वेता अग्रवाल, अल्पना खुराना, स्नेहा वैष्णवी, आशीष कुमार, हर्ष अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहें।

No comments

Powered by Blogger.