Header Ads

सबसे तेज खबर

नव नामित पराविधिक स्वयं सेवकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू



गौरव जैन


रामपुर। आज दिनांक 08.09.2022 को माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामपुर के  निर्देंशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर नव नामित पराविधिक स्वयं सेवकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाना आरम्भ किया गया। जिसमें रमेश कुशवाहा, पूर्ण कालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रामपुर द्वारा Basic listening, Communication, Observation Skills, पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। तथा आदर्श कुमार, सिविल जज(अवर वर्ग/ त्वरित न्यायालय(14th) द्वारा Property Laws ( Inheritacne, Transfers of Immovable property, Registration, Revenue Laws) के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही अबुल हसन, मध्यस्थ अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा Basic listening, Communication, Observation Skills and Drafting Skills. के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।

No comments

Powered by Blogger.