तहसील सदर में 850 लाभार्थियों को प्रदान किए गए कंबल
गौरव जैन
रामपुर। ठंड के मद्देनजर शासन के निर्देश पर जनपद में कंबल वितरण कार्यक्रम चल रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद के गरीब और जरूरतमंद लोगों में तहसील प्रशासन द्वारा लगातार कंबल वितरित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में तहसील सदर परिसर में कैंप का आयोजन करके अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य की मौजूदगी में 850 लाभार्थियों को कंबल प्रदान किए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार सतर्कता बरती जा रही है और जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जनपद में चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी कराई गई है ताकि लोगो को ठंड से बचाव करने में मदद मिले।
तहसील सदर परिसर में आयोजित कैंप के दौरान एसडीएम सदर निरंकार सिंह, तहसीलदार सदर दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज, नायब तहसीलदार संजय कुमार, समस्त कानूनगो एवम समस्त लेखपाल मौजूद रहे।
No comments