अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई द्वारा प्रदेश कोषाध्यक्ष रानी गुप्ता को किया गया सम्मानित
गौरव जैन
रामपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई द्वारा उत्सव पैलेस कोसी मंदिर मार्ग पर रानी गुप्ता के सम्मान में एक भव्य आयोजन किया गया। रानी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष सुप्रिया ऐरन ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर रामपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति एसपी गुप्ता की पत्नी रानी गुप्ता को मनोनीत किया है।रानी गुप्ता का सम्मान शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर संस्था की अध्यक्षा पूनम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष दीपा गुप्ता, उपाध्यक्ष स्मिता गुप्ता, महामंत्री पुष्पा गुप्ता, नमिता, प्रशाली एवं प्रीति अग्रवाल आदि सदस्यों द्वारा किया गया। सभा में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, प्रदेश महामंत्री भारत भूषण गुप्ता, आरके गुप्ता, एसके गुप्ता, वेद प्रकाश वर्मा, लक्ष्मीनारायण, शरद गुप्ता, श्वेता वर्मा, खुशबू अग्रवाल, अलका गुप्ता, अरुण मांगलिक आदि उपस्थित रहे। रामपुर वासियों और संपूर्ण वैश्य समाज के लिए यह बहुत हर्ष और गौरव की बात है कि रानी गुप्ता कमेटी में प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत की गई हैं। सभा के समापन में पूनम गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया द्वारा रामपुर के 3 सदस्यो भारत भूषण गुप्ता, रानी गुप्ता एवम प्रिंस गुप्ता को प्रदेश कार्यकारिणी कार्यकारिणी में लेने पर आभार प्रकट किया गया एवं रानी गुप्ता और सभा में बैठे सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।
No comments