नव वर्ष पर मचाया उत्पात तो तत्काल होगी जेल
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने नव वर्ष के अवसर पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पुलिस और सभी थाना प्रभारी लगातार सक्रिय रहकर शांति व्यवस्था को बेहतर बनाए रखेंगे।
होटल, क्लब एवं अन्य विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी ताकि अभद्रता करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हो सके।
भारी भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर गोपनीय तंत्र को सक्रिय करते हुए शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले और अभद्र प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि जनपद में नववर्ष के अवसर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में यदि कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी करने का प्रयास करता है तो उसे तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की जाए।
No comments