रामपुर का बार-बार उपचुनाव से मुक्ति दिलाइए और रामपुर को विकास के पथ पर आगे बढाइए: योगी
गौरव जैन
रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बार-बार हो रहे उपचुनाव से रामपुर का विकास बाधित हो रहा है। इसलिए, मैं यह आहवान करने के लिए रामपुर आया हूं कि आप लोग रामपुर को बार-बार हो रहे उपचुनाव से मुक्ति दिलाइए और रामपुर को विकास के पथ पर आगे बढाइए। बोले जब सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर रामपुर के विकास में भेदभाव नहीं किया, तो आप लोग वोट देने में ऐसा क्यों करते हो। आखिर क्या कारण है कि जो रामपुर देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाला था, जिसकी जमीन उर्वरा शक्ति से भरपूर थी, उस रामपुर की पहचान कैसे समाप्त हो गई। वो कौन लोग थे, जिन्होंने रामपुर की पहचान को समाप्त किया। उन अवसरवादी चेहरों को अब मौका देना छोडिए और रामपुर से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को जिताइए।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अजीतपुर स्थित मैदान में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सपा नेता आजम खां का नाम लिए बिना जोरदार हमला बोला। कहा कि सपा नेता बार-बार जनता के सामने वक्तव्य देते हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है। इस वक्तव्य से ज्यादा गुमराह करने वाला कोई वक्तव्य नहीं हो सकता। उन्हें न्यायालय ने मेरिट के आधार पर दोषी करार दिया है। इसी वजह से उन्हें सजा हुई है। न भाजपा और न ही किसी सरकार ने। यदि उस व्यक्ति के कर्म अच्छे होते और मंत्री रहते हुए उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय दिया होता, तो उसे सजा नहीं होती। यदि उन्होंने ईमानदारी से काम किया होता, यहां के प्रतिष्ठानों पर कब्जा न किया होता, जनता के सुख दुख में साथ होते। बिना किसी भेदभाव के काम कराते, तो उनके साथ ऐसा नहीं होता। हम किसी राजकीय इंटर कालेज पर कब्जा नहीं होने दे सकते। सरकारी गेस्ट हाउस किसी के बाप की बपौती नहीं हो सकती। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है।
कहा कि हमने सरकार की कल्याकारी योजनाओं का लाभ जनता को देने का कार्य किया है। क्या कोई सोचता था कि प्रत्येक नागरिक को हर घर नल योजना का लाभ मिलेगा। प्रत्येक नागरिक को आवास योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन, ऐसा हुआ। इससे लोगों के जीवन में बडे बडे परिवर्तन हो रहे हैं। प्रदेश की ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रधानमंत्री जनता को समर्पित कर चुके हैं। देश के सबसे बडे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो गया है। छह-छह एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। एयर कनेक्टविटी बेहतर हुई है। नौजवानों को नौकरी मिल रही है। और यदि कोई नौजवानों के साथ अत्याचार करने का काम करता है, उसे सजा भी मिलती है। जबकि, सपा की सरकार में चाचा भतीजे वसूली के लिए निकल जाते थे। लेकिन, अब सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने जनता से आहवान करते हुए कहा कि आप एक बार रामपुर में भाजपा को जीता दीजिए, फिर रामपुर में विकास देखिए। आप अपने काम के लिए अपने सांसद और विधायक का हाथ पकडिए और यदि तब भी आपका काम नहीं होता है, तो मुख्यमंत्री कार्यालय के दरवाजे तो हमेशा आपके लिए खुले हैं। उन्होंने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद सपा कभी चुनाव आयोग, तो कभी ईवीएम को दोषी ठहराती है। प्रशासन और फिर पुलिस को दोषी ठहराती है। लेकिन अपने कर्मों को लेकर माफी नहीं मांगती। जनता भी जानती है कि जिनकी आदत गलत होती है वह नहीं सुधरेंगे। लेकिन, समय सबको सुधार देता है। उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं और अब तक के कार्यों के जरिए सभी से भाजपा को जिताने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना की जमकर तारीफ
रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना की भी जमकर तारीफ की। बोले कि आकाश ने अन्याय, अत्याचार के खिलाफ लडाई लडी है। आकाश ने रामपुर के गरीबों, दलितों को न्याय दिलाने का काम किया है, इसीलिए भाजपा ने आकाश को एक बार फिर टिकट दिया है। सोचिए कि विपरीत परिस्थितियां और काफी संघर्ष के बाद उन्होंने आपको न्याय दिलाने का काम किया है। एक प्रतिष्ठित परिवार से होने के बाद भी उन्होंने अपना पैसा खर्च कर आपकी आवाज उठाई है। संगठन के पास बहुत से ऐसे कार्यकर्ता थे, जो योग्य थे। लेकिन, सभी पदाधिकारियों की सहमति और विश्वास के बाद आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया गया है। इसलिए, रामपुर की जनता एक बार आकाश को जिता देगी, तो आकाश एक विधायक के रूप में उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे।
हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है रामपुर, भाजपा की जीत तय: खन्ना
रामपुर। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि रामपुर की जनता हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक है। लिहाजा, रामपुर में भाजपा की जीत तय है। मैं नौ दिनों से रामपुर में हूं। यहां के हर क्षेत्र में जा रहा हूं। जनता का रूझान देखकर साफ है कि भाजपा रिकार्ड मतों विजयी होगी। उन्होंने सपा नेता आजम खां पर रामपुर को बर्बाद करने का आरोप लगाया। कहा कि अब रामपुर के लोग तरक्की, युवा रोजगार चाहते हैं। रामपुर के लोगों की इस मंशा को सिर्फ भाजपा ही पूरा कर सकती है।
जनसभा में ये लोग रहे मौजूद
रामपुर। जनसभा में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, संदीप सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, जिला प्रभारी राजीव सिसौदिया, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, विधायक राजबाला, एमएलसी महाराज सिंह, हरि सिंह ढिल्लो, पूर्व विधायक अली यूसुफ अली, डॉ तनवीर अहमद खां, फसाहत अली खां शानू आदि मौजूद रहे।
No comments