Header Ads

सबसे तेज खबर

जैन समाज के लोगो ने झारखंड सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

गौरव जैन


रामपुर। जैन समाज के लोग अपने सबसे बड़े तीर्थ सम्मेद शिखर जी को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे। जैन समाज के लोगों ने अपनी बात सरकार तक पहुॅचाने के लिए एक विशाल रैली निकाली। रैली में जैन समाज के प्रत्येक घर से दिव्यांगों, बुजुर्गो, बच्चों, महिलाओं ने भाग लिया और सम्मेद शिखर जी की पवित्रता और उसकी स्वतंत्र पहचान नष्ट करने वाले झारखंड़ सरकार के फैसलों की कड़ी निंदा की। जैन समाज के मुख्यमंत्री विशाल जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर जी पर लिये गये गलत फैसलों को लेकर जैन समाज लगभग एक वर्ष से झारखंड़ सरकार को अवगत करा रहा है और फैसलों में सुधार करने की मांग कर रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय और झारखंड़ सरकार ने अब तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही की है, जिससे जैन समाज में भारी आक्रोश है। जैन समाज के शिक्षा मंत्री दिनेश जैन सेठी ने कहा कि उनकी मांग है कि सम्मेद शिखर जी को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये और हमारे सबसे बड़े तीर्थ के संरक्षण के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र को मांस-मंदिरा से मुक्त किया जाये और इस पवित्र पहाड़ पर जो भी कोई आये वह जैन धर्म के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करे और इसकी पवित्रता को बनाये रखे। केन्द्र और राज्य सरकार इस सम्बन्ध में जैन समाज के लोगों के साथ वार्ता कर संसद, विधान सभा और विधान परिषद से जैन तीर्थ के हित में कानून बनाये। जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश जैन खंडेलवाल ने बताया कि केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने झारखंड़ सरकार की अनुशंसा पर सम्मेद शिखर जी तीर्थ क्षेत्र में पर्यटन और गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति दी है, जिस कारण हमारे तीर्थ सम्मेद शिखर जी की पवित्रता पर भारी संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ पर पर्यटक मांस का सेवन कर रहे है, पवित्र पहाड़ और समाधियों पर जूते लेकर चढ़ रहे है और अनेकों ऐसी गतिविधियां कर रहे है, जिससे हमारे सबसे बड़े जैन तीर्थ की पवित्रता और अस्तित्व पर संकट मंड़रा रहा है। एडवोकेट प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि जैन समाज की शीर्ष संस्थाये एक वर्ष से भी अधिक समय से इस सम्बन्ध में भारत सरकार और झारखंड़ सरकार के शीर्ष नेतृत्व से खेद प्रकट कर चुकी है और जैन समाज की बिना आपत्तियों के जारी किये गये राजपत्र को वापस लेने की मांग कर रही है। सर्वेश कुमार जैन ने कहा कि सम्मेद शिखर के हित में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी राजपत्र को वापस लिया जाना अति आवश्यक है। जैन समाज की विशाल रैली आदिनाथ मंदिर से भ्रमण करती हुई  कलेक्ट्रेट पहुॅंची जहॉ जैन समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री और झारखंड़ के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर नरेश जैन, भारत भूषण जैन, मुकेश जैन, सुनील कुमार जैन, ज्ञानेंद्र जैन, आशीष जैन, राहुल जैन, अनुराग जैन, श्रेयांश जैन, निर्भय जैन, डॉ प्रदीप जैन, नवीन जैन, शुभम जैन, प्रतीक जैन, अजीत जैन, प्रमोद जैन, संजय जैन खंडेलवाल, जितेंद्र कुमार जैन, संजय जैन, सर्वेश जैन, अखिलेश जैन, योगेश जैन, सौरभ जैन, आलोक जैन, चित्रांशु जैन, गौरव जैन, अनीता जैन, सुमन जैन, चंद्रप्रभा जैन, अंजू जैन, रेनू जैन, प्रिया जैन, विनीता जैन, सुनीता जैन, शेफाली जैन, शशी जैन, पूजा जैन, सुधा जैन, राखी जैन, नीता जैन, शुभम जैन, हंसिका जैन आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.