Header Ads

सबसे तेज खबर

शैक्षिक भ्रमण पर टीएमयू पहुंचे विद्यार्थी

गौरव जैन

रामपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खंडिया, सैदनगर, रामपुर के कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या  विनीता आर्या के नेतृत्व में 24 जनवरी को समग्र शिक्षा अभियान' के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण पर मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय ले जाया गया। प्रधानाचार्या ने बस को हरी झंडी दिखाकर मुरादाबाद के लिए रवाना किया। भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को शिक्षिका उदयतिमा यदुवंशी, श्वेता रानी एवं कु. आरती सिंह ने विश्वविद्यालय के अनेक विभागों जैसे विधि विभाग, फाइन आर्ट विभाग, पैरामेडिकल विभाग और इंजीनियरिंग विभाग का भ्रमण कराया। विभागों की उपयोगिता के बारे में बताया गया। विभागाध्यक्षों ने भी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकायें, उदयतिमा यदुवंशी, श्वेता रानी एवं कु. आरती सिंह उपस्थित रही।

No comments

Powered by Blogger.