इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हो गए फ्रॉड करने वाले लोग,फर्जी आईडी बनाकर लोगों से मांग रहे रुपए
गौरव जैन
रामपुर। जिस प्रकार सोशल मीडिया का इस समय ट्रेंड चल रहा है उससे लोगों का फायदा भी है और समय भी बच रहा है लेकिन सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वाले फ्रोडिये लोगों ने अब इंस्टाग्राम पर भी नकली आईडी बनाकर पैसे मांगना शुरू कर दिया है। अभी तक देखने में आ रहा था कि फेक आईडी केवल फेसबुक पर बनाकर लोगों से रुपए मांगे जाते थे, जब इसका अधिकतर लोगों को पता चल गया कि फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर लोग पैसे मांग रहे हैं जिसमें कई बार अधिकारियों की भी की आईडी भी फर्जी रूप से बना ली गई। अब इन लोगों ने इंस्टाग्राम को अपना हथियार बना लिया है।यह खबर प्रकाशित करने का केवल एक मात्र उद्देश्य है कि लोगों में जागरूकता आए और इंस्टाग्राम पर अगर कोई आपका अपना आपसे पैसे की डिमांड करता है तो तुरंत अपने उस मिलने वाले को फोन कॉल करके संपर्क करें और उसे बताएं कि आपकी एक फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर तैयार हो गई है। फेसबुक पर इन लोगों की डिमांड 10 से 20000 होती थी लेकिन इंस्टाग्राम पर यह फ्रॉड करने वाले लोग हजार रुपए से लेकर पांच हजार तक की डिमांड कर रहे हैं, जो लोग आसानी से दे सकते हैं। एक वार्ड मेंबर के बेटे जोकि एक निजी बैंक में कर्मचारी हैं और रामपुर में उनकी साख भी अच्छी है उन्होंने अपनी एक आईडी पे इंस्टाग्राम पर बना रखी है। अज्ञात फ्रॉड करने वाले ने उनकी एक फेक आईडी इंस्टाग्राम पर बना ली और लोगों से पैसे मांगना शुरू कर दिया। लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए वार्ड मेंबर के सुपुत्र को फोन किया और उसे बताया कि उसकी फेक आईडी इंस्टाग्राम पर बन चुकी है। वार्ड मेंबर के बेटे अंकित रस्तोगी से जब संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसके पास बहुत फोन कॉल इस मामले में आए है और वह बहुत जल्द इसकी शिकायत साइबर सेल थाने में करेगा। Mk news लगातार इन फ्रॉड करने वालों की खबरें प्रकाशित करता रहता है। जिसका एकमात्र उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना होता है। Mk news जनता से अपील करता है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही सतर्कता के साथ करें एवं कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया के माध्यम से आप से रुपए पैसे मांगता है तो जिस आईडी से वह पैसे मांग रहा है उस आईडी वाले को तुरंत कॉल करके बताएं।
No comments