पत्रकार ने डीजीपी से लगाई अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार, रामपुर पुलिस से अपने और अपने परिवार को बताया जान माल का खतरा
गौरव जैन
रामपुर। शहर के एक पत्रकार ने अपने और अपने परिवार को रामपुर पुलिस से जान माल का खतरा बताया है। इस आशय का एक पत्र डीजीपी लखनऊ को ट्वीट किया गया है। पत्रकार ने आशंका जताई है कि रामपुर पुलिस द्वेषभावना के तहत उसे फर्जी मुकदमे में फंसाकर जान माल का नुकसान पहुंचा सकती है। पत्रकार ने पुलिस महानिदेशक, लखनऊ को ट्वीट किए गए पत्र में कहा है कि उसे और उसके परिवार को रामपुर पुलिस से भविष्य में जान, माल, इज्जत, आबरू का खतरा है। ट्वीट में आगे कहा गया कि वह वर्षों से सम्मानित पत्रकार है। साथ ही गत 23 वर्षों से जनपक्षीय, निष्पक्ष, स्वतंत्र, विकासपरक, जन उन्मुखी पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करता रहा है। इसके लिए प्रार्थी किसी भी समाचार को प्रसारित करने से पहले संबंधित सभी पक्ष, पीड़ित पक्ष, प्रशासनिक पक्ष आदि के वर्ज़न, पुष्टिकरण एवम पर्याप्त साक्ष्य संकलित करता है। उसे ज्ञात हुआ है कि मिलक सीओ रवि खोकर, थाना मिलक प्रभारी राजीव कुमार बैंसला, महिला कांस्टेबल शीतल चौधरी और रामपुर पुलिस किसी समाचार को त्रुटिपूर्ण ढंग से आधार बनाकर उसके खिलाफ षड्यंत्र रच रही है, जबकि वह प्रत्येक समाचार को साक्ष्यों के आधार पर प्रसारित करता है। वह समस्त ऑडियो, वीडियो, दस्तावेजी साक्ष्यों को वरिष्ठ अधिकारी के मांगने पर प्रस्तुत करेगा। उसको एसओ और महिला कांस्टेबल द्वारा बार बार थाने मिलने के लिए अनैतिक अंदाज में बुलाया जा रहा है, जबकि वह कभी किसी मामले में वांछित नहीं है। साथ ही उसका कभी कोई लेशमात्र भी आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।पत्रकार ने संभावना जताई है कि रामपुर पुलिस द्वेषभावना से उसके खिलाफ गैर संवैधानिक, गैरकानूनी ढंग से मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजना चाहती है, ताकि उसकी आर्थिक, सामाजिक, नैतिक, मानसिक स्थिति को क्षति पहुंचाई जा सके। पत्र में कहा गया है कि उसको डर है कि रामपुर पुलिस द्वेषभावना से भविष्य में उसकी और उसके परिवार की जान, माल, इज़्ज़त, आबरू को किसी भी प्रकार षड्यंत्र रचकर क्षति पहुंचा सकती है। इसलिए उसकी व परिवार की जान, माल, इज़्ज़त, आबरू की सुरक्षा का उचित कानूनी प्रबंध किया जाए। शिकायत का ट्वीट अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली, पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक एवम जिलाधिकारी रामपुर को भी किया गया है।
No comments