Header Ads

सबसे तेज खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेंथा कारोबारी मुकुल अग्रवाल को सम्मानित

गौरव जैन 



रामपुर। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा रामपुर के प्रतिष्ठित मेंथा कारोबारी मुकुल अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा। उपयुक्त उद्योग मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मेंथा कारोबारी मुकुल अग्रवाल की औद्योगिक इकाई देव भूमि इंटरप्राइजेज को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु राज्य पुरस्कार योजनानतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु द्वितीय श्रेणी पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में यह पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ०प्र० शासन लखनऊ के कर कमलो द्वारा मुकुल अग्रवाल को प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। पुरूस्कार के चयनित होने पर मुकुल अग्रवाल के परिवार और दोस्तों में खुशियों का माहौल हैं। बताते चलें कि मुकुल अग्रवाल देवभूमि इंटरप्राइजेज के नाम से मेंथा की फैक्ट्री चलाते हैं तथा पटवाई से पहले उन्होंने पटवाई ढाबा एंड वाटिका वेंकट नाम से एक होटल भी संचालित कर रखा है। मुकुल अग्रवाल प्रॉपर्टी का भी बड़े स्तर पर व्यापार करते है। मुकुल अग्रवाल ने चाइना में भी 4 साल मेंथा का कारोबार किया है। इस समय भाजपा में विदेश व्यापार सयोजक के पद पर आसीन है।  मुकुल अग्रवाल ने पिछले साल वॉलीबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी रामपुर में आयोजित करवाई थी। मुकुल अग्रवाल लायंस क्लब रामपुर विराट से भी जुड़े हुए है। यह सूचना मिलने पर क्लब के सभी सदस्यों ने भी उनको बधाई दी है।

No comments

Powered by Blogger.