बड़े धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव
गौरव जैन
रामपुर। आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ने हिस्सा लिया। सबसे पहले शुरुआत मंगलाचरण से की गई जिसमे कुमारी श्रद्धा जैन और कुमारी खुशी जैन ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। उसके बाद आदिनाथ समिति की महिलाओं ने बहुत ही सुंदर नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभी ने अपने नृत्य के द्वारा जियो और जीने दो का संदेश दिया और सुंदर प्रस्तुति के लिए आदिनाथ मंदिर के अध्यक्ष ने सब को इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिनेश जैन सेठी, शीनू जैन, संजीव जैन, रेनू जैन, विनीता जैन, दीपक जैन, ममता जैन आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments