वार्ड और नगरपालिका दोनों में ही विकास की अविरल गंगा बहानी है: डॉ मुजीब
गौरव जैन
रामपुर। नाग मंदिर के पास महल कुमेदान में भाजपा की चेयरमैन प्रत्याशी डाक्टर मुसर्रत मुजीब की महिला मोर्चा के साथ एक सभा हुई, जिसमे कोमल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, किरण रस्तौगी, संजय पाठक, पंकज अग्रवाल, पंकज रस्तौगी (सभासद प्रत्याशी वार्ड 37), माधुरी, अनिता सक्सेना, नीतू रस्तौगी, मोहिनी रस्तौगी, सीमा रस्तौगी, वंदना रस्तौगी, पुष्प रस्तौगी, पूनम रस्तौगी, कमल अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल उपस्तिथ रही।सभा में वार्ड 37 के सभासद प्रत्याशी पंकज रस्तौगी और डॉक्टर मुसर्रत मुजीब को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील की गई। चेयरमैन पद की प्रत्याशी मुसर्रत मुजीब ने महिला शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि दिन रात मेहनत करके आने वाली 4 तारीख को भाजपा का कमल खिलाना है और वार्ड और नगरपालिका दोनों में ही विकास की अविरल गंगा बहानी है।
No comments