सूचना विभाग द्वारा लगाई गई केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 03 दिवसीय प्रदर्शनी
गौरव जैन
रामपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 03 दिवसीय प्रदर्शनी का प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरे प्रदर्शनी परिसर का भ्रमण किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित इस आकर्षक प्रदर्शनी की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सरकार हर एक जरूरी सुविधा मुहैया करा रही है ताकि जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। हर क्षेत्र में योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ पूरी पारदर्शी व्यवस्था के साथ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।
आज प्रदेश में कानून का राज है और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस के साथ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और 2017 से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जो भी अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं उनको प्रदर्शनी के रूप में लोगों के बीच लाने का कार्य किया गया है ताकि लोग सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक बने और यह भी जानकारी हो सके कि किस प्रकार सरकार ने योजनाओं को बनाकर धरातल पर लागू करने के उपरांत आम जनमानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार, उपयुक्त उद्योग मुकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 अनीता सहित अन्य अधिकारी गण एवं भारी संख्या में आम जन मौजूद रहे।
No comments