Header Ads

सबसे तेज खबर

लायंस क्लब रामपुर उपकार द्वारा रेनबो ड्रॉइंग कंपटीशन का किया गया आयोजन




गौरव जैन


रामपुर। लायंस क्लब रामपुर उपकार द्वारा एक विशाल चित्रकला प्रतियोगिता रेनबो ड्रॉइंग कंपटीशन का आयोजन रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज कोसी रोड रामपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में रामपुर नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष विकास सक्सेना ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में आयोजित की गई सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के 315 छात्र-छात्राओं ने तथा जूनियर बाग जो कक्षा 6 से 8 तक का उसमें 380 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें सेंट मैरी', डी एम ए, सेंट पॉल, महर्षि विद्या मंदिर, व्हाइट हॉल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किला, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज, जुल्फिकार कन्या इंटर कॉलेज, श्री हरि इंटर कॉलेज, रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, कन्या इंटर कॉलेज, नेशनल पब्लिक स्कूल, सनवे आदि स्कूलों के छात्र रहे।  इस मौके पर परितोष चांदी वाला, सौरभ खंडेलवाल, सोनू जिंदल, मनु मांगलिक, संकेत अग्रवाल, आशीष सिंघल, आशीष रस्तौगी, वरुण चावला, संजय गर्ग, भारत पावा, गुरमीत सिंह, विपुल अग्रवाल, शिशिर बंसल, महिला सदस्यों में शगुन बंसल, दीपा अग्रवाल, डॉक्टर सुमन डूडेजा, पिंकी गुलाटी, पारुल अग्रवाल, मोनिका गर्ग, सारिका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, श्वेता मांगलिक चित्रा रस्तोगी आदि मौजूद रहे। अंत में क्लब के अध्यक्ष सतविंदर सिंह आहूजा, सचिव हरीश डूडेजा, कोषाध्यक्ष लॉयन आशीष जिंदल ने सभी का आभार प्रकट किया।

No comments

Powered by Blogger.