बिजली के खंभों पर आए दिन लगती है आग, फाल्ट होने से घंटो बाधित रहती है विद्युत आपूर्ति
वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र के उपनगर मसवासी में खंभों पर लगे जंपरों आए दिन आग लगती रहती है। जिसके चलते आतिशबाजी का नजारा बना रहता है। जिसके कारण नागरिकों में भय का माहौल बना रहता है।
बताते चलें कि क्षेत्र की नगर पंचायत मसवासी में विद्युत लाइन में आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। जिसके चलते अधिकांश समय कस्बे की बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। आए दिन फाल्ट होने से बाधित होती विद्युत व्यवस्था से नागरिकों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार की देर शाम भी कई खंभों के जंपर में आग लग गई और कस्बे की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे नागरिकों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य मार्ग के खंभों पर स्पार्किंग के बाद आग लगना आम बात है। विद्युतकर्मी लाइन दुरुस्त करने में घंटो का समय व्यतीत कर देते हैं। आय दिन विद्युत लाइन में आग लगने से अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है और राहगीर भी आग की लपट से बचकर निकलते हैं। कस्बे की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी लाइनमैन को सौंपी गई है लेकिन लाइनमैन कस्बे की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर लापरवाह बने रहते हैं। नगर की दुकानदारों समेत व्यापारियों ने भी कई बार इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। उधर अवरअभियंता अनवर अली ने बताया कि सूचना मिलने पर बिजली कर्मी ब्रेकडाउन जोड़ने के लिए मौके पर पहुंच जाते हैं।
No comments