Header Ads

सबसे तेज खबर

सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज महोत्सव, प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन ने किया पुरुस्कृत

वरुण जैन



स्वार। तीज महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के गांव सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरुस्कृत किया गया। 
शनिवार को तीज के शुभअवसर पर क्षेत्र के गांव बिजारखाता स्थित सुखलाल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  जिसमें मेहेंदी, पोट डेकोरेशन, रंगोली, डांस, वेस्ट्रूमेटेरियल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न 'छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थीयो द्वारा अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राएं जिनमें सिमरन कौर, इशिका देवल, आरोही गोयल, नितिन, शिवम, लिजा, गुंजन राय, अंशिका, दिव्या वर्मा, राधिका वर्मा, गुरसेवक, मौ० उवेश, कशिश मौर्य, पुरेशा, अनम आदि शामिल रहे। प्रतियोगिताओं का निरिक्षण स्कूल प्रबन्धक जयवर्धन मौर्य  व प्रधानाचार्या श्री मति आँचल मौर्य ने किया। उसके साथ ही  प्रतियोगिता में सफल रहे विद्यार्थीयो को पुरुस्कृत भी किया गया। इस प्रतियोगिता मे सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रही। जिनमें लक्ष्मण प्रसाद, शिखा वर्मा, पायल गुप्ता, नूर अफशा, मन्तशा, शिवानी, ललिता शर्मा, सना फतिमा, प्रीति शाहिस्ता, राशिदा बैंगम आदि शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.