Header Ads

सबसे तेज खबर

इनर व्हील क्लब की तीज क्वीन बनीं सुमन जौली

गौरव जैन 


रामपुर। इनर व्हील क्लब रामपुर द्वारा हरियाली तीज उत्सव रोटरी क्लब हॉल में धूमधाम से मनाया गया। सभी बहने सोलह सिंगार में सज धज कर आई। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना करके किया गया। कार्यक्रम की संचालिका रश्मि रस्तोगी और नेहा रस्तोगी रही। सभी बहनों ने साजन गीत पर डांस, नाटिका, झलकियां प्रस्तुत की और सावन के गीत गए।
 सरप्राइज और फन गेम भी आयोजित किए गए। तीज क्वीन का ताज सुमन जौली के सिर पर सजा। हरियाली तीज पर रानी गुप्ता ने कहा कि हरियाली तीज हमारा पसंदीदा त्योहार जो जीवन में प्रेम स्नेह की सुगंध और आपसी समन्वय के उत्साह का प्रतीक है। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रानी गुप्ता, सचिव शिखा गुप्ता, एडिटर नीलम सिंघल, अर्चना विद्यार्थी, नेहा सिंघल, चारु जिंदल, सरिता सिंघल, अंजलि अग्रवाल, गीतांजलि, ममता गुप्ता, रागिनी रस्तोगी, वंदना अग्रवाल, सरोज जैन, आभा सिंह, अनु, मधु गुप्ता, रुचि अग्रवाल, सीमा जैन, क्षमा अग्रवाल, नीता जैन आदि मौजूद रहीं।

No comments

Powered by Blogger.