Header Ads

सबसे तेज खबर

अवैध मेडिकल स्टोर की ओषधियां की गई सीज

गौरव जैन

 रामपुर। जनपद रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र पटवाई चौराहा पर शिकायत प्राप्त हुई कि बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है जिसके जांच के क्रम में मनु शंकर सहायक आयुक्त (औषधि ) मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद के आदेश में उर्मिला वर्मा औषधि निरीक्षक मुरादाबाद एवं मुकेश कुमार औषधि निरीक्षक द्वारा पटवाई चौराहा  तह0 शाहबाद थाना पटवाई में संयुक्त छापे की कार्यवाही की गई।
 जिसमें बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित पाए गए। एक मेडिकल स्टोर संजय कुमार पुत्र रामपाल सिंह द्वारा अवैध मेडिकल स्टोर नाम से संचालित किया जा रहा था जिसकी लगभग 40000 रु मूल्य की औषधियाँ सीज की गई तथा 3 नमूने संग्रहित  किए गए। ओषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्तियो  के विरुद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा ।

No comments

Powered by Blogger.