Header Ads

सबसे तेज खबर

मुरादाबाद एयरपोर्ट से जल्द शुरू हों उड़ानें: आकाश, शहर विधायक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात





गौरव जैन


रामपुर। नगर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि मुरादाबाद एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू की जाएं। जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी और समय में बचत होगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कही। साथ ही भरोसा दिलाया कि प्रवास के दौरान स्पष्ट नजर आ रहा है जनता एक बार फिर भाजपा के साथ है और यहां कमल खिलना तय है।
शहर विधायक आकाश सक्सेना इन दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में प्रवास पर हैं। मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रामपुर-मुरादाबाद की समस्याओं को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। कहा कि मुरादाबाद के मूढापांडे में एयरपोर्ट बनना है। लेकिन, यह काम जितनी जल्दी शुरू हो जाएगा, उतना ही बेहतर है। क्योंकि, एयरपोर्ट बनने से रामपुर और मुरादाबाद के कारोबारियों को एक शहर से दूसरे शहर तक आने जाने में आसानी हो जाएगी। जिससे क्षेत्र का औद्योगिक और ढांचागत विकास तेज होगा। उन्होंने रामपुर रजा लाइब्रेरी में संरक्षित पांडुलिपियों के बारे में भी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट के विषय पर तेजी से कार्य कराने का भरोसा दिया है। वहीं, शहर विधायक ने अपने अब तक प्रवास के बारे में जो देखने में आया, उसके बारे में जानकारी दी। कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। यहां एक बार और कमल का फूल खिलेगा। क्योंकि, यहां की जनता के बीच भाजपा को जो प्यार और भरोसा मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को रामपुर आने के लिए भी आमंत्रित किया है।

No comments

Powered by Blogger.