Header Ads

सबसे तेज खबर

सराहनीय कार्य: मुठभेड़ में मिलक पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया लंगड़ा, गिरफ्तार

गौरव जैन 

मिलक। दिनांक 22.08.2023 को थाना मिलक पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्त के दौरान समय करीब 20:40 बजे जंगल ग्राम लखीमपुर विश्नु को जाने वाले रास्ते पर बाग के किनारे लूट की योजना बनाते समय अभियुक्तों के साथ पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भूरा पुत्र अल्लन निवासी ग्राम भैसोङी थाना मिलक के बाये पैर में घुटने के नीचे गोली लगने के कारण घायल अवस्था में हिरासत पुलिस लेकर उपचार हेतु सीएचसी मिलक भेजा गया।
दूसरा अभियुक्त हामिद पुत्र मेहसर निवासी मौ0 नसीराबाद कस्बा व थाना मिलक अधेरे व बाग का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।

 मौके से घायल अभियुक्त भूरा उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
 जिसके सम्बन्ध में थाना मिलक पर मु0अ0सं0- 206/2023, धारा- 398/401/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त भूरा उपरोक्त थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । जिसका एच.एस. न0 209A है। फरार अभियुक्त हामिद उपरोक्त की तलाश हेतु काम्बिग की जा रही है।

 सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मिलक अजय पाल सिंह, उ0नि0 सुरेश चन्द, का0 राहुल यादव, का0 आशू खान शामिल रहें।

No comments

Powered by Blogger.