Header Ads

सबसे तेज खबर

जूनियर लीग हॉकी टूर्नामेंट में सनवे सीनियर व शिवम एकाडमी फाइनल में पहुंची

गौरव जैन 




रामपुर। रामपुर हॉकी एसोसिएशन के तत्वाधान में फिजिकल कालेज मैदान पर आयोजित मेजर ध्यानचंद अंडर 15 जूनियर लीग हॉकी टूर्नामेंट में  लीग के दो मैच खेले गए पहले मैच आईडेंडटीटी एजुकेशनल एकाडमी व डी एम ए के बीच खेला गया मैच 1-- 1 गोल से बराबर रहा। दूसरे मैच में सनवे सीनियर ने शिवम एकाडमी को 4--1 से हराया। फिजिकल कालेज मैदान पर चल रहे स्व0 मेजर ध्यानचंद अंडर 15 जूनियर लीग हॉकी टूर्नामेंट में 26 अगस्त को दो मैच खेले गए पहले मैच आईडेंडटीटी एजुकेशनल एकाडमी व डी एम ए के बीच खेला गया। मैच शुरू होते ही आईडेंडटीटी एजुकेशनल एकाडमी के अब्बास ने गोल कर टीम को बड़त दिलाई सेकिंड हाफ में डी एम ए के आफीफ ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया अंत तक मैच ड्रा रहा। मैच के मुख्य अतिथि मुन्ने खा रिटायर्ड कमांडेंट सीआरपीएफ ने दोनो टीमों के बच्चो से परिचय कर उनकी हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सनवे सीनियर व शिवम एकाडमी के बीच खेला गया। पहले हाफ में सनवे सीनियर की ओर से अली, बिलाल, मेवर ने गोल कर  3-- 0 बड़त हासिल कराई दूसरे हाफ में शिवम एकाडमी की ओर 1 गोल तथा सनवे के रय्यान ने गोल कर 4--1से जीत दिलाई।
इस मैच के मुख्य अतिथि फरहत अली खा व आसिफ अली खा एन आई एस हॉकी कोच ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया।
मैच की अंपायरिग अजहर व दानिश ने की। टेक्निकल का काम इशरत मिया आदिल मिया ने देखा। 
इस अवसर पर हॉकी कोच आसिफ खा, जोज़फ उर्फ यूसुफ अली खा, आदिल मिया, जीशान खा, वकार खा, अयूब खा, वसीम खा, सलमान मिया सहित बड़ी तादात में हॉकी के शौकीन मोजूद रहे। टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर जिला हॉकी सचिव मुख्तार खा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मिडिया इंचार्ज फहीम कुरैशी के अनुसार 27 अगस्त को संवे सीनियर वा शिवम एकाडमी के बीच शाम चार बजे फाइनल मैच खेला जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.