Pnn 24 न्यूज की टीम ने भंडारा कर किया कावरियों का स्वागत
गौरव जैन
रामपुर/मुंडापांडे। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रविवार की सुबह मुंडापांडे में pnn 24 न्यूज के मुरादाबाद/ बरेली मंडल प्रभारी मनोज गोयल ने भोले बाबा की आरती करके भंडारे का शुभारंभ कावरियों और समस्त भोले के भक्तों को मेवा का दूध बांटकर किया।
उसके पश्चात सभी श्रद्धालुगण को खिचड़ी का वितरण किया गया। प्रसाद पाने के साथ साथ सभी भक्त भोले के भजनों पर थिरकते रहे।
रविवार सुबह से नाश्ते की व्यवस्था की गई जिसमें भोले के भक्तों के साथ साथ यात्रियों ने भी जलेबी, मूंग दाल और खस्ता कचोरी का आनंद लिया।
भंडारे में विशाल गोयल, गौरव जैन, ऋषभ गोयल, पंकज अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, अमित सक्सेना, रचित अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, अर्पण जैन, अंशिका गोयल आदि लोगो ने व्यवस्था संभाली और हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
No comments