Header Ads

सबसे तेज खबर

हॉकी टूर्नामेंट में सनवे सीनियर व शिवम एकाडमी ने दर्ज की जीत

गौरव जैन 



रामपुर। रामपुर हॉकी एसोसिएशन के तत्वाधान में फिजिकल कालेज मैदान पर आयोजित ध्यानचंद अंडर 15 जूनियर लीग हॉकी टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहले मैच में  शिवम इलेविन मिलक ने सनवे जूनियर को  2--1 से हराया दूसरा मैच में सनवे सीनियर ने अर्बन स्कूल को  2-- 1 गोल से हराया। दूसरा मैच सनवे सीनियर व अर्बन पब्लिक स्कूल  के बीच खेला गया जिसमे सनवे सीनियर ने 2-- 1 जीत दर्ज की। मैच की अंपायरिग अजहर व दानिश ने की।
 टेक्निकल का काम इशरत मिया आदिल मिया ने देखा। इस अवसर पर जोज़फ उर्फ यूसुफ अली खा, जीशान खा, वकार खा, अयूब खा, वसीम खा, सलमान मिया सहित बड़ी तादात में हॉकी के शौकीन मोजूद रहे। टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर जिला हॉकी सचिव मुख्तार खा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments

Powered by Blogger.