जैन इंटर कॉलेज बना हैंडबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन
गौरव जैन
रामपुर। महात्मा गांधी फिजिकल स्टेडियम में जनपदीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें संयोजक जैन इंटर कॉलेज और श्री हरि इंटर कॉलेज के प्रधनाचार्य रहे। हैंडबॉल प्रतियोगिता में जैन इंटर कॉलेज, रजा इंटर कॉलेज, श्री हरि इंटर कॉलेज और रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज की टीम ने प्रतिभाग किया। पहला सेमीफाइनल श्री हरि इंटर कॉलेज और रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें श्री हरि इंटर कॉलेज की टीम ने रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज रामपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल में जैन इंटर कॉलेज की टीम और रजा इंटर कॉलेज की टीम को हराकर फाइनल प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला जैन इंटर कॉलेज और श्री हरि इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें जैन इंटर कॉलेज ने श्री हरि इंटर कॉलेज को 6- 4 से हरा कर जनपदीय हैंडबॉल का प्रतियोगिता अपने नाम की। खेल के आधार पर सभी टीमों से अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया गया जोकि 6 सितंबर 2023 को संभल में होने वाले मंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। मैच के निर्णायक विजय कुमार, मनोज कुमार एवम तुषार शर्मा रहे। इस अवसर पर जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरीश डूडेजा और श्री हरि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश कुमार, जिला खेल सचिव सलीम युसूफ जैदी , व्यायाम अध्यापक प्रकाश किस्टवाल और व्यायाम अध्यापक प्रातेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
चयनित सूची: अंडर 19
जैन इंटर कॉलेज रामपुर
1 बिलाल
2 अब्दुल
3 हमजा
4 शेखर
5 रामिश
6 तोसिफ
7 केशव रावत
रजा इंटर कॉलेज रामपुर
8 मुकेश सैनी
9 सुनील सैनी
रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज रामपुर
10 हिमांशु
11 कार्तिक सागर
12 अरबाज़
श्री हरि इंटर कॉलेज रामपुर
13 अरुण
14 संदीप
No comments