रामपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी ई-बसें, 50 बसों की मिली मंजूरी
गौरव जैन
रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहर विधायक आकाश सक्सेना की मुलाकात के बाद केंद्र सरकार से रामपुर को बड़ी सौगात मिली है। जल्द ही रामपुर को 50 ई-बसें मिल जाएंगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इन बसों का संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा।
विधायक बनने के बाद से आकाश सक्सेना रामपुर के विकास और सुविधाओं की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद रामपुर शहर में ढांचागत विकास और जनसुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने के लिए कहा था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने रामपुर शहर को पीएम ई-बस सेवा के तहत 50 इलेक्ट्रिक बसें देने के लिए मंजूरी दी है। ये बसें रामपुर शहर को इसलिए दी गई हैं कि क्योंकि रामपुर नगर विधानसभा क्षेत्र की आबादी 3 से 5 लाख के बीच है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि बसों के संचालन के लिए शहर में हर तीन किलोमीटर के ग्रिड में चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। साथ ही शहर की सरकारी और गैर सरकारी इमारतों में भी बसों की चार्जिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन बसों का संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। शहर विधायक ने बताया कि इन बसों के संचालन का सबसे बड़ा लाभ हमारे पर्यावरण को होगा, क्योंकि इससे कार्बन उत्सर्जन कम हो जाएगा, जो आगामी दिनों में पूर्णतया समाप्त करने की योजना है। इसका लाभ सभी नागरिकों को आवागमन में सुविधा के साथ ही साथ प्रदूषण की वजह से होने बीमारियों से निजात दिलाने में होगा।
रामपुर के अलावा इन शहरों में दौडे़ंगी ई-बसें
रामपुर। पीएम ई-बस सेवा के तहत रामपुर के अलावा मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, गोरखपुर, नोएडा, फिरोजाबाद, झांसी, आगरा, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर में ई-बसें संचालित होंगी।
2025 तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी दौडेंगी ई-बसें
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना है कि 2025 तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई-बसों का संचालन शुरू हो जाए। इसके ग्रामीण क्षेत्रों में भी चार्जिंग स्टेशन आदि स्थापित करने की कवायद शुरू होगी। जबकि, 2030 तक शतप्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन होगा।
No comments