थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपी फरमान पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम अटरिया का मझरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत सोशल मीडिया सेल को मिली थी।
थाना प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया सेल द्वारा आरोपी के इन्स्टाग्राम अकाउंट की जांच की गई और मिली सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करने से पहले दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें और कानून का पालन करें।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा। रामपुर पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
No comments