Header Ads

सबसे तेज खबर

अवैध खनन के झूठे आरोपों से स्टोन क्रेशर व्यवसायियों की छवि धूमिल करने का आरोप

गौरव जैन 

रामपुर। रामपुर स्टोन क्रशर वेलफेयर एसोसिएशन ने अवैध खनन से जुड़े झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाकर वैध स्टोन क्रशर व्यवसायियों की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि जनपद रामपुर में उपखनिज का क्रय-विक्रय पूरी तरह शासन द्वारा निर्धारित नियमों व शर्तों के अनुसार किया जाता है।
एसोसिएशन के अनुसार, सभी स्टोन क्रशर वैध खनन पट्टों से प्राप्त उपखनिज का ही उपयोग करते हैं तथा आरओबीएमओ पोर्टल के माध्यम से ई-रवाना, ई-टोकन, जीपीएस ट्रैकिंग और रॉयल्टी भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाती है। खनन से जुड़े समस्त अभिलेख शासन के पोर्टल पर उपलब्ध रहते हैं, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है।

एसोसिएशन ने बताया कि जनपद में लगभग 156 मिट्टी के परमिट भी जारी किए गए हैं, जिनसे मिट्टी व उपखनिज की आपूर्ति की जा रही है। इस वैध व्यवसाय के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष लगभग 100 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त होता है।

एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कुछ फिरका परस्त व स्वार्थी तत्व सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फर्जी फोटो व भ्रामक समाचार प्रकाशित कर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में 20 दिसंबर 2025 को एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर को भी पूरी तरह भ्रामक बताया गया है।

अंत में एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि वैध खनन अनुज्ञाधारकों की छवि धूमिल करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि वैध व्यवसाय प्रभावित न हो और व्यापार शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में संचालित हो सके।
इस मौके पर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष हरजीर सिंह , गुरपीत सिंह,  दीपक गर्ग, मेघराज गर्ग, हरजोत सिंह, अनुराग, अमरजीत सिंह, सोनू संधू, गुरजीत सिंह, प्रखर सिंघल, मनप्रीत संधू, सत्यपाल गर्ग, विक्रम मेहता, नबील अहमद, फैजान, हरजोत सिंह, मिन्टू, सोनू संधू, निज्जू आजम, मोबिन आदि प्रेस वार्ता में शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.